अंडरआर्म्स की बदबू को हमेशा के लिए कैसे दूर करें?
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now
Pasine Ki Badabu Ka Ayurvedic Ilaj करने से पहले हम यह जान लेते हैं की पसीने की बदबू आती क्यूँ हैं? आमतौर पर त्वचा पर पहले से मयूनिड किटाणूओ के कारण से ही पसीना बदबू करता हैं। ऐसे में कुछ पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज आपकी मदद कर सकते हैं। इस लेख में पसीने की बदबू से निजात पाने के आयुर्वेदिक इलाज बतायें गये हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
शरीर की दुर्गंध को हमेशा के लिए कैसे ठीक करें?
1. पसीने की बदबू के लिए नींबू के फायदे
पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए निंबू का उपयोग किया जा सकता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए निंबू को आधा काटकर 10 मिनटं टक बगल पर रगडे और उसे धो ले।
2. पसीने की बदबू के लिए गुलाब जल के फायदे
नहाने के पाणी के तब में गुलाब जल मिलाने से प्राकृतिक शिलता और कोमलता मिलती हैं। 2 बुंद ट्री ऑयल और 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर इस मिश्रण को कॉटन के कपडे की मदद से बगल में लगाने से पसीने की समस्या से निजात मिलता हैं। बालो से पसीने की बदबू को रोकने के लिए 1 कप गुलाबजल और निंबू रस को मिलाकर बालो को धोने से पसीने की बदबू खत्म हो जाती हैं।
3. पसीने की बदबू के लिए एलोवेरा के फायदे
आप थोडा सा एलोवेरा जेल ले और रात के समय अपने बगल पर लगाये। Ise रातभर रहने दे और अगली सुबह साफ पाणी से धो ले इससे आपको बदबू से राहत मिलेगी।
4. पसीने की बदबू के लिए आलू के फायदे
पसीने की बदबू वाले शरीर के हिस्सो पर कच्चे आलू के स्लाईस रागाने से भी पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता हैं। नहाने के तब के पाणी में फिटकरी और पुदीने की पत्तीयो को डालकर नहाने से भी शरीर में थंडक और ताजगी का अहसास होता हैं और पसीने की समस्या से छुटकारा मिलता हैं।
5. पसीने की बदबू के लिए बेकिंग सोडा के फायदे
आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा को निंबू के रस में अच्छी तरह मिलाये और इसे बगल पर 15 मिनटं लगाकर रखे। इसके बाद अच्छी तरह से नहा ले। आपको इस पसीने की बदबू का आयुर्वेदिक इलाज की मदद से पसीने की बदबू से राहत मिलेगी।
6. पसीने की बदबू के लिए सेब का सिरका के फायदे
सेब का सिरका नेचर में एसीडीक होने के कारण शरीर में विषाक्त रोगानुओ को खत्म करने में मदद करता हैं। यह उपयोग के लिए सेब के सिरके को रुई की मदद से त्वचा पर लगाये और सुखने पर ठंडे पाणी से धो ले।
7. पसीने की बदबू के लिए फिटकरी के फायदे
फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो आप नहाने से पहले 3 से 4 मिनटं टक फिटकरी को बगल पर रगडे और अच्छी तरह से धो ले। ऐसा करने पर बगल से बदबू नहीं आयेगी। फिटकरी कई बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती हैं।
Tags:
Health Tips