आयुर्वेद में लिवर के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now
लीवर मजबूत करने की आयुर्वेदिक दवा का उपयोग करना तो जरुरी हैं लेकिन लीवर शरीर का एक मुख्य हिस्सा होता हैं। यह खाने को पचाने के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में पोषक तत्वों को पहुंचाने का काम भी करता हैं। ऐसे में लीवर का हेल्दी राहणं आपके स्वास्थ के लिए बहुत जरुरी हैं। लीवर की सुरक्षा करने के लिए इस Liver Majboot Karne Ki Ayurvedic Dawa का इस्तेमाल जरूर करे इससे आपको लाभ होगा।
{tocify} $title={Table of Contents}
लीवर मजबूत करने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
1. लीवर मजबूत करने लिए आंवला या भूम्यामलकी के फायदे
![]() |
लीवर मजबूत करने की आयुर्वेदिक दवा |
भूम्यामलकी एक प्रमुख आयुर्वेदिक औषधी हैं जो की आसानी से हार के आसपास छोटे पैधे के रुप में मिल जाती हैं। यह जडी बुटी लीवर को कई तरह के संक्रमण सर बचाती हैं और लीवर की सेहत को स्वस्थ बनाये रखने में मदद करती हैं। लीवर से जुडे रोगो से पीडित मरीजो को चिकित्सक की सलाह के अनुसार भुई आवला का सेवन करना चाहिए।
2. लीवर मजबूत करने लिए अश्वगंधा के फायदे
![]() |
लीवर मजबूत करने की आयुर्वेदिक दवा |
अश्वगंधा एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक जडी-बुटी हैं जो लीवर के संतुलन को बहाल करने में मदद करती हैं। यह लीवर की कोशिकाओ में तणाव और विकिरण के प्रभाव को कम करने में मदद करता हैं, और इससे होने वाले नुकसान को रोकता हैं। यह पाचन तंत्र की क्रियाओ को बेहतर ढंग से पुरा करने मर मदद करता हैं साथ ही पित्त और संबंधित एंजाइमों के प्राकृतिक उत्पादन को बढाने में भी मददगार साबित होता हैं। इस लीवर मजबूत करने की आयुर्वेदिक दवा के फायदे का आनंद लेने के लिए आप अश्वगंधा पाउडर का सेवन कर सकते हैं।
3. लीवर मजबूत करने लिए कुटकी के फायदे
![]() |
लीवर मजबूत करने की आयुर्वेदिक दवा |
कुटकी एक आयुर्वेदिक जडी-बुटी हैं जिसका इस्तेमाल लीवर के रोगो में प्रमुख रुप से किया जाता हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार कुटकी लीवर की सुजन को कम करती हैं और साथ ही लीवर की कार्य क्षमता भी बढाती हैं। जो लोग लीवर में सुजन की समस्या से पीडित हैं उन्हे चिकित्सक से सलाह लेकरं कुटकी का सेवन करना चाहिए।
4. लीवर मजबूत करने लिए भुम्यमालकी के फायदे
![]() |
लीवर मजबूत करने की आयुर्वेदिक दवा |
भूम्यामलकी एक प्रमुख आयुर्वेदिक औषधी हैं जो की आसानी से हार के आसपास छोटे पैधे के रुप में मिल जाती हैं। यह जडी बुटी लीवर को कई तरह के संक्रमण सर बचाती हैं और लीवर की सेहत को स्वस्थ बनाये रखने में मदद करती हैं। इस आयुर्वेदिक जडी-बुटी का इस्तेमाल लीवर डिऑर्डर को ठीक करने के लिए किया जाता हैं। उचित मार्गदर्शन के साथ इस जडी बुटी का नियमित सेवन लीवर को आगे की समस्याओ से बचाने के लिए एक प्रभावी तरिका हैं।
5. लीवर मजबूत करने लिए लहसुन के फायदे
एक स्टडी के अनुसार लहसून एक संभावित लीवर सेवर हैं। लहसून में मौजुद एस-एलील्मर कैप्टोसाइटिस्टीन यौगिक नॉन अल्कोहलिक फॅटी लीवर के उपचार में मददगार हो सकता हैं। साथ ही इसे लीवर को किसी प्रकार की चोट से बचाने के लिए भी जाना जाता हैं। इसके अलावा लहसून का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता हैं, जो लीवर की सुजन को कम करने में मदद करने का काम करता हैं।
6. लीवर मजबूत करने लिए त्रिफला के फायदे
त्रिफला आवला, चेबुलिक हरड़ या हरीतकी, और बहेड़ा या बिभीतकी को समान मात्रा में मिलाकर तौयार किया जाता हैं। मुख्य रुप से कब्ज से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं, त्रिफला लीवर के समुचित कार्य में भी मदद करता हैं। लीवर की सेहत के लिए त्रिफला की गोलिया एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं।
7. लीवर मजबूत करने लिए एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा में भरपूर मात्रा में फाईबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाये जाते हैं जो लीवर को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले कई तरह के नुकसान और संक्रमण से बचाते हैं। रोजाना सीमित मात्रा में एलोवेरा का सेवन करने से लीवर लंबे समय टक स्वस्थ रहता हैं।
8. लीवर मजबूत करने लिए पुनर्नवा के फायदे
आज के समय में अधिकाश लोग लीवर में सुजन की समस्या से परेशान रहते हैं। अगर आप भी इनमे से एक हैं तो पुनर्नवा आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता हैं। पुनर्नवा एक आयुर्वेदिक जडी-बुटी हैं जिसका इस्तेमाल औषधी के रुप में किया जाता हैं। यह लीवर की सुजन घटति हैं और साथ ही लीवर से जुडे अन्य रोगो के खतरे को भी कम करती हैं।
9. लीवर मजबूत करने लिए हल्दी के फायदे
हल्दी भारतीय रसोई की शान हैं और यह अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव के कारण लीवर डिसऑर्डर के लिए एक बेहतर विकल्प हैं। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी हैं जो लीवर की कोशिकाओ को डिटॉक्सीफाई करता हैं। इतना ही नहीं, हल्दी में मौजुद हेपाटोप्रोटेक्टिव गुण लीवर के जोखीम को कम करने में सहायक भी होते हैं।
इसे भी पढ़िए:-
- पतंजलि लिवर का रामबाण इलाज
- लिवर खराब होने के १० लक्षण और उपचार
- लीवर का रामबाण और आसान इलाज हिंदी में
- लीवर मजबूत करने के लिए पुनर्नवादि मंडूर के फायदे
- लीवर मजबूत करने के लिए पतंजलि खदिरादि वटी के फायदे
- लीवर मजबूत करने के लिए बैद्यनाथ पुनर्नवादि मंडूर के फायदे
- लीवर मजबूत करने के लिए पतंजलि लिवोग्रिट टैबलेट के फायदे
- लीवर मजबूत करने के लिए पतंजलि दिव्य गोधन अर्क के फायदे
- लीवर मजबूत करने के लिए पतंजलि दिव्य त्रिफला गुग्गुल के फायदे
Tags:
Health Tips