कान में दर्द और कान के नीचे सूजन का घरेलु उपचार
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now
कान के नीचे सूजन का इलाज इन हिंदी को समजणें से पहले हम यह जान लेते हैं की यह समस्या आती क्यूँ हैं। अक्सर देखा जाये तो सर्दीयो के मौसम की अलग-अलग समस्या होती हैं जिनमे से एक कान में दर्द होणा शामिल हैं। जिस किसी ने अपने जीवन में कान दर्द का अनुभव किया हैं ओ ही जाणते हैं की यह कितना भयंकर होता हैं और आपको बेचैन कर देता हैं। कान का दर्द अक्सर एक कान में ही होता हैं और अपने आप खत्म भी हो जाता हैं लेकिन इससे डील करना किसी के लिए भी काफी मुश्किल हो सकता हैं। इसी बात को देखते हुए The आयुर्वेदिक टिप्स ने सोचा की आपके लिए Kan Ke Niche Sujan Ka Ilaj in Hindi का आर्टिकल लिखा जाये, तो चलिए देखते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
कान के नीचे सूजन और कान में दर्द का घरेलु उपाय
1. कान में दर्द के लिए तुलसी के फायदे
तुलसी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीमाइक्रोबियल और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुणो से भरपूर हैं और यह कान दर्द और संक्रमण से राहत दिलाने में मदद करती हैं। तुलसी के कुछ पत्तो को पीस ले और इसके रस को छानकर कान में डाले। इसके 1 से 2 बुंद कान में डालने से दर्द में आराम मिलता हैं।
2. कान के नीचे सूजन में अदरक के रस के फायदे
अदरक में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जिससे आप कान में सुजन की समस्या को दूर कर सकते हैं। अदरक का रस आप उंगली या कॉटन बॉल की मदद से कान के बाहरी हिस्से में लगाये और आप खुद देखते रहे यह कुछ ही समय में दर्द जड से खत्म कर देगा। अदरक का रस कान में दर्द, कान में संक्रमन, कान की सुजन की समस्याओ को दूर करने में मदद करता हैं। आप अदरक के रस में हल्दी को मिलाकर भी कान के बाहरी हिस्से में लगा सकते हैं। इससे भी संक्रमण और सुजन की समस्या दूर होती हैं।
3. कान में दर्द के लिए लौंग का तेल के फायदे
लाँग के तेल में एनाल्जेसिक यानी की दर्द निवारक और सुजन-रोधी गुण होते हैं। 1 लाँग को 1 चम्मच तील के तेल में डालकर उबाल ले और इसे ठंडा होने दे। तेल को छान ले और गर्म तेल की 1 से 2 बुंदे कान में डाले, इससे आपके कान का दर्द कम हो जायेगा।
4. कान के नीचे सूजन में सेब का सिरका के फायदे
कान पकने के कारण भी कान में सूजन की समस्या हो सकती हैं जिसे दूर करने के लिए आप सेब के सिरके का उपयोग कर सकते हैं। सेब के सिरके की मदद से आप कान में संक्रमन की समस्या को दूर कर सकते हैं। सेब का सिरका में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाये जाते हैं जिससे कान में संक्रमण दूर होता हैं और सुजन कम होने लगती हैं। अगर आपको प्स की समस्या हैं तो ओ भी दूर हो जायेगी। आपको सूजन कम करने के लिए सेब का सिरके को रुई पर लगाकर कान के बाहरी हिस्से में लगान हैं इससे कान में सूजन की समस्या दूर हो जायेगी।
5. कान में दर्द के लिए तिल और जैतून के तेल के फायदे
अमेरिकन अकॅडमि ऑफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार कान में दर्द के लिए जैतून का तेल बोहत फायदेमंद हैं। 1 चम्मच जैतून का तेल गर्म करें और थंडा होने दे। तेल की 1 से 2 बुंदे प्रभावित कान में डाले, इससे कान में दर्द की समस्या दुर होने लगेगी।
6. कान के नीचे सूजन में लहसुन का तेल के फायदे
कान में दर्द या सुजन की समस्या को दूर करने के लिए लहसून के तेल के इस्तेमाल की सलाह दि जाती हैं। लहसून का तेल आपकी सेहत के लिए कई तारिको से फायदेमंद होता हैं। आप लहसून का तेल घर पर भी बना सकते हैं, उसके लिए आप ऑलिव ऑयल में लहसून की कुछ कलियो को डालकर अच्छी तरह से पका ले और कान में दर्द को दूर करने के लिए या सुजन को कम करने के लिए तेल को रुई की मदद से कान के बाहरी हिस्से में लगाये लगाने के बाद आपको कोशिश करणी हैं की तेल बाहरी हिस्से में ही रहे। कान पकणे या कान में इन्फेकशन होने पर भी लहसून के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता हैं।
7. कान में दर्द के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे
टी ट्री ऑयल में शक्तिशाली एंटीफंगल, जीवाणुरोधी, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो इसे कान के दर्द के लिए 100% प्रभावी घरेलू उपचार में से एक बनाता हैं। इसका उपयोग करने से पहले किसी भजी बेस ऑयल जैसे जैतून का तेल, तिल का तेल या नारियल का तेल के साथ टी ट्री ऑयल की 1 या 2 बुंद मिलाये। फिर तेल को अच्छी तरह मिलाकर कान में 1 से 2 बुंद डालने से कान का दर्द शांत हो जाता हैं।
नोट:-
ध्यान रखें तेल ज्यादा गर्म न हो।
8. कान के नीचे सूजन में एलोवेरा जेल के फायदे
अगर आपके कान में सूजन हो रही हैं तो आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा जे में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जिसमे कान में सुजन की समस्या और कान दर्द दूर होता हैं। आप एलोवरा के पत्तीयो से निकलने वाले गुदे को कान के बाहरी हिस्से पर लगाये जहाँ सुजन नजर आ रही हैं और सुजन व दर्द को दूर करने के लिए आप एलोवरा को Week में 3 से 4 बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़िए:-
Tags:
Health Tips